Ad Code

Trending

3/recent/ticker-posts

रेत छानने वाला केंकड़ा - Sand Bubbler Crab

Sand Bubbler Crab - अगर आप किसी बीच पर घूमने गए होंगे तो आपने वहां देखा होगा की कई बार छोटी छोटी रेत की बॉल बानी होती है और इन बॉल्स की संख्या हज़ारों में होती है तब आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा की आखिर रेत की ये छोटी छोटी बॉल्स बनता कौन है असल में ये बॉल रेत बब्बलर केकड़ा (Sand bubbler crab) बनता है।


सैंड बब्बलर केकड़े (या सैंड-बब्बलर) डोटिलिडे परिवार में जेनेरा स्कोपीमेरा और डोटिला के केकड़े हैं ये आकर में छोटे होते है ये छोटे केंकड़े रेतीले समुद्र तटों पर रहते हैं ये अपने मुंह के माध्यम से रेत को छानकर भोजन करते हैं रेत की गेंदों को पीछे छोड़ते हैं जो आने वाले उच्च ज्वार से टूट जाते हैं।


ये केंकड़ा रेत खाता है और उसे कई कारणों से बुलबुले के रूप में थूकता है असल में इस केंकड़े के लिए रेत भोजन का एक स्रोत है ये अपने मुँह में रेट भरता है उसके बाद उस रेत को फिल्टर करता है रेट में मौजूद मेयोफौना यानि की Micro organisms को खा जाता है और इसके बाद बची हुई रेत को अपने पीछे फ़ेंक देता है।


जैसे ही बीच पर समुंदर की लहर आती है ठीक उसके जाने के बाद ये केंकड़े अपने बिल से बाहर आते है और रेत को फ़िल्टर करने लग जाते है और Sand bubbler crab इस काम को काफी ज्यादा तेजी से करते है और जैसे ही वापस लहर आती है ये केंकड़ा अपने बिल में वापस चला जाता है।


कभी-कभी ये बीच पर एक साथ हजारों की संख्या में इन केंकडों को देखा जा सकता है ये उच्च ज्वार के निशान के ठीक नीचे, लहरों से ढके मैंग्रोव, कीचड़ और रेतीले क्षेत्रों, मुहाने और रेतीले समुद्र तटों पर बहुत तेज गति से चलते हुए पाए जाते हैं ये केकड़े पूरे समुद्र तट पर छोटे-छोटे सख्त छर्रों का एक सुंदर पैटर्न छोड़ते हैं बिल्कुल छोटे बुलबुले के समान इसलिए इसका नाम ऐसा पड़ा है।


Sand bubbler crab की लंबाई - 1.5 सेमी से 0.5 इंच तक होती है सैंड बबलर केकड़ों द्वारा खाए जाने वाले पदार्थ में कार्बनिक पदार्थ की बहुत कम सांद्रता होती है, जो अपचनीय पदार्थ के उत्सर्जन द्वारा केंद्रित होती है।


अंतिम शब्द - मुझे उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आपको कुछ नया जानने के लिए मिला होगा यदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हो शुक्रिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code