Ad Code

Trending

3/recent/ticker-posts

सूरज का वजन कितना है? Surya Ka Wajan Kitna Hai

स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर क्या आपके दिमाग में भी ये सवाल आया है की सूर्य का वजन कितना है? अगर हाँ तो आजका हमारा ये आर्टिकल आपके लिए ही है देखिए सूर्य पृथ्वी से लगभग 300,000 गुना भारी है और पृथ्वी आय सूरज को वास्तव में तराजू से नहीं तौल सकते है।


लेकिन हाँ हम पृथ्वी जैसे अन्य ग्रहों पर इसके प्रभाव का अध्ययन करके इसके वजन की गणना जरूर से कर सकते हैं तो चलिए तुलना करके इसे बेहतर ढंग से समझने की कोशिश करते हैं जैसा की ये बात हम सभी जानते है की सूर्य पृथ्वी से अधिक बड़ा और भारी है।


और इसलिए सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल भी पृथ्वी से बहुत अधिक है सीधे बताऊँ तो इसका मतलब ये है कि पृथ्वी पर 75 पाउंड वज़न वाला बच्चा सूर्य पर लगभग एक टन वज़न का होगा चलिए जानते है सूरज का वजन कितने किलो है?


सूर्य का द्रव्यमान लगभग 4.4 × 10 30 पाउंड ( 2 x 10 30 किलोग्राम ) है, यानी 4.4 के बाद 30 शून्य, जो लगभग 333,000 पृथ्वी के बराबर है इस मान को सौर द्रव्यमान के रूप में परिभाषित किया जाता है और यह तब महत्वपूर्ण हो जाता है जब अन्य तारों के द्रव्यमान पर विचार किया जाता है जिन्हें शायद आश्चर्यजनक रूप से सौर द्रव्यमान के संदर्भ में मापा जाता है।


हमने इसपर एक वीडियो भी बनाया है जिसे Rashid Saifi यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इस वीडियो को देख सकते हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code