स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर दोस्तों आजके हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप रेशम से बने कपड़े पहनना छोड़ दोगे क्युकी शायद आपको पता नही होगा की जिस रेशम से बने कपड़े आप पहनते हो वो कितने सारे छोटे छोटे कीड़ों को मारकर बनाए जाते है।
असल में इन छोटे छोटे कीड़ों Silk Worm कहा जाता है और इन कीड़ों से रेशम निकालने के लिए सबसे पहले कारीगर इन छोटे Silk Worm को एक गोल लकड़ी के ढांचे में डाल देता हैं जिसके बाद इन्हें कुछ Time तक सहसूत के पतों का चारा दिया जाता है।
और जब ये सिल्क वर्म बड़े हो जाते है तब इन्हें यहां से निकाल कर एक गोल आकार के बने लकड़ी के ढांचे में डाल कर धूप में छोड़ दिया जाता है अब ये यहां अपनी Breeding Start करेंगे और कुछ दिन के बाद ये Silk Worm अपने ऊपर Yellow कलर के बारीक रेशे निकालकर एक प्यूपा या Cocoon बना लेते हैं असल में यहीं Silk होता है।
अब इसके कुछ दिन में बाद ये Silk Worm इस Cocoon को फाड़ कर बाहर निकल जाते है लेकिन इनके कोकून को फाड़ कर बहार निकलने से रेशम खराब हो जाता है और कारीगर बिकुल भी नही चाहता की रेशम खराब हो
इस लिए इनके बाहर निकलने से पहले ही इन्हें खौलते हुए पानी में डाल दिया जाता है और फिर उन रेशों को एक-एक कर मशीन पर लगाया जाता है जिससे रेशम इनके शरीर से अलग होकर निकल जाता है।
इसपर हमने वीडियो भी बनाया है वीडियो के माध्यम से इसको समझने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप वीडियो देख सकते हो।
0 टिप्पणियाँ
Please Do Note Enter Any Spam Link In The Comment Box